गाजियाबाद। आईएमएस के छात्र एवं छात्राएं आईआईटी कानपुर में होने वाली ई सम्मिट-2023 में भाग लेंगे। विद्यार्थी 13 जनवरी से आयोजित होने वाले इस सम्मेदलन में अनेक प्रतियोगिताओं में सहभागी होंगे। यह आईएमएस के छात्रों के लिए अच्छा एवं सुखद अनुभव होने के साथ-साथ उनको अपने पेशेवर जीवन में काफी मददगार साबित होगा।
ई-सम्मिट में शामिल होने वाले 12 छात्र एवं छात्राएं आईएमएस की ई सेल के सदस्यि हैं। इसमें बीबीए, बीसीए एवं पत्रकारिता सहित विभिन्नल पाठ्यक्रमों के छात्र एवं छात्राओं का प्रतिनिधित्वी होता है। विद्यार्थी तीन दिवसीय सम्मिट में आयोजित होने वाली स्टाहर्ट अप, बी एन ऐंजिल, सेल योर सोल, क्रिप्टोे क्रेज जैसी अनेक प्रतियोगिताओं में भी भाग लेंगे। आईएमएस गाजियाबाद प्रबंधन समूह के महासचिव सीए राकेश छारिआ ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं। आईएमएस के निदेशक डा. अरुण कुमार सिंह ने बताया कि आईआईटी कानपुर की ई सम्मिट में भाग लेने से विद्यार्थियों को प्रबंधन और नेटवर्किंग के नए गुर सीखने को मिलेंगे। वे भविष्यप में कुशल प्रबंधक, व्यववसायी या नेटवर्किंग प्रोफेशनल बन सकेंगे। समय समय पर इस तरह की सहभागिता और प्रशिक्षण से आईएमएस के विद्यार्थियों के लिए सफलता के नए द्वार खुल सकेंगे।