- अच्छी शिक्षा से ही अच्छे राष्ट्र का निर्माण होता है : महापौर
गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लोकभवन लखनऊ में आयोजित माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा मिशन रोजगार के अंतर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों हेतु नवचयनित प्रवक्ता/सहायक अध्यापकों को पंचम चरण में आनलाइन पदस्थापन एवं नियुक्ति पत्र वितरण वितरित किए। माध्यमिक शिक्षा विभाग में 1395 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत गाजियाबाद जिले को 22 नये प्रवक्ता/सहायक अध्यापक मिले हैं। लखनऊ में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के पंचम चरण में 1395 नवनियुक्त शिक्षकों को वर्चुअली नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये। जनपद स्तर पर कार्यक्रम का शुभारम्भ महापौर आशा शर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा संयुक्त रुप से कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में किया गया। इस अवसर पर उन्होंने 22 नवनियुक्त शिक्षकों को प्रतीक स्वरूप नियुक्ति पत्र भी वितरित किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान लखनऊ से सजीव प्रसारण में कहा कि राजकीय माध्यमिक विद्यालयों हेतु नवचयनित प्रवक्ता/सहायक अध्यापकों की जो नियुक्ति हुईं हैं, वह इस बात का द्योतक है कि हमारी सरकार में सारी नियुक्तियां पारदर्शी व निष्पक्ष तरीके से हो रही हैं। अब बिना सिफारिश के आधार पर योग्यता के अनुरूप नौकरी दी जा रही है। महापौर आशा शर्मा ने कहा कि योगी सरकार का मुख्य उद्देश्य मिशन रोजगार है, प्रदेश सरकार युवाओं के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित विद्यालयों के लिए शिक्षा व्यवस्था को बेहतर से बेहतर बनाने के लिए सरकार संकल्पित है। अच्छी शिक्षा से ही अच्छे राष्ट्र का निर्माण होता है। मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कहा कि शिक्षक समुदाय बच्चों का माहौल बदलने का सबसे बड़ा शस्त्र है एवं बच्चों के संस्कार निर्माण में एक शिक्षक की अहम भूमिका होती है। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार श्रीवास, एसआरजी पूनम शर्मा, सह विद्यालय निरीक्षक विकास सिंह आदि मौजूद रहे।