गाजियाबाद। छात्रों के अन्दर पढ़ने का कौशल बढ़ाने के लिए एचआरआईटी कैम्पस में रीडेयौन पार्ट-2 का आयोजन किया गया। दी अटैचमेंट (The Attchement) पुस्तक पर चर्चा की जिसमें छात्रों को जिंदगी के उतार-चढ़ाव में संतुलन बनाकर आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली। पुस्तक पढ़कर छात्रों ने स्वयं सीखा कि वह कैसे अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। संस्था के वाईस चेयरमैन अंजुल अग्रवाल ने विद्यार्थियों को इस तरह की गतिविधियों में भाग लेने की प्रेरणा दी। संस्था के डायरेक्टर जनरल वीके जैन व ग्रुप डायरेक्टर डा. एनके शर्मा ने छात्रों को पुस्तक के महत्व को समझाया। निर्णायक दल में सन्दीप यादव, डा. पूजा अरोरा, वरूण त्यागी, गुंजन का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम एचआरआईटी लिटरेरी ग्रुप की ओर से किया गया। डा. निद्रोष अग्रवाल, मिस रजना शर्मा, मिस शबनम जैदी व अतुल भूषण का विशेष सहयोग रहा।