गाजियाबाद। पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के नेतृत्व में केंद्रीय गुप्तचर प्रशिक्षण संस्थान, गाजियाबाद में हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी पखवाड़ा मनाया जा रहा है। संस्था के हिंदी प्रभारी अधिकारी बीरेन्द्र कुमार ने इस अवसर पर विशेष वक्ता करण सिंह, भूतपूर्व उपनिदेशक, राजभाषा, केन्द्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान, नई दिल्ली तथा सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों का स्वागत किया। इसी क्रम में तीन दिवसीय हिंदी कार्यशाला का शुभारम्भ निदेशक द्वारा दीप जलाकर किया गया तथा राजभाषा के महत्व के बारे में सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों को अवगत कराया गया। इसके उपरांत वरिष्ठ निजी सचिव श्रीमती इन्दिरा कौशिक ने हिंदी दिवस के अवसर पर गृह मंत्रालय से प्राप्त राजभाषा संदेश को पढ़कर सुनाया तथा सरकारी कामकाज अधिकाधिक हिंदी में करने हेतु प्रोत्साहित किया। विशेष वक्ता करण सिंह द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से हिंदी में टाइपिंग तथा अनुवाद की जानकारी दी गई एवं अभ्यास कराया गया।
इस दौरान संस्थान के पुलिस उपाधीक्षक विजेन्द्र पाल शर्मा,आदेश कुमार त्यागी, पीपी कर्णवाल तथा प्रभारी जन संपर्क बीरेन्द्र कुमार व अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद थे।