गाजियाबाद। सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल की सीनियर सेकेंड्री शाखा के प्रांगण में 23 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में हवन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय फूलों से सुसज्जित था। उल्लेखनीय है कि सिल्वरलाइन प्रेस्टीज स्कूल मात्र 17 विद्यार्थियों के साथ बीज-रूप में प्रांरभ होकर आज लगभग 3000 छात्र/छात्राओं-सहित वृक्ष रूप में मजबूती से खड़ा है। सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल, छात्रों का मनोबल बढ़ाने हेतु तथा उनमें बड़ों द्वारा दिए गए संस्कारों के प्रति आस्था तथा विश्वास बनाए रखने में हमेशा प्रयासरत रहा है, जिससे छात्रों को जीवन में उच्च आदर्शों व मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा मिलती है और वे उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर होते है व देश-निर्माण में अपना योगदान देते हैं। कार्यक्रम का आंरभ स्वस्तिवचन तथा मंत्रोच्चारण के साथ हुआ जिससे समस्त वातावरण पवित्र हो उठा। उपस्थित शिक्षकगण ने भी सस्वर मंत्रोच्चारण किया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन सुभाष जैन, डायरेक्टर प्रिंसिपल डॉ. माला कपूर, डायरेक्टर आॅपरेशन्स डॉ. मंगला वैद, डेवलपमेंट डायरेक्टर नमन जैन, बबीता जैन, मोनिका जैन, प्रणव जैन, पत्रकार व लेखक आलोक यात्री एवं शिक्षक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।