देहरादून। बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए सरकार ने सभी स्कूल बंद कर दिए थे,हालांकि अभी कोरोना के मामले कम होते नजर आ रहे हैं। इसी को देखते हुए अब उत्तराखंड सरकार भी स्कूलों को जल्द खोल सकती है। कैबिनेट के फैसले के क्रम में सरकारी स्कूलों में दो अगस्त से पढ़ाई शुरू की जाएगी। और अब छठी से 12वीं तक के बच्चे स्कूल की ओर अपने कदम बढ़ाएंगे। हालांकि, निजी स्कूलों के खुलने की तिथि अभी साफ नहीं हो पाई है। इसी के साथ आवासीय विद्यालय एसओपी का इंतजार कर रहे हैं। इसी संबंध में आज स्कूल संचालकों की शिक्षा सचिव व विभाग,अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी। वही स्कूल खुलने पर कोविड गाइडलाइन को ध्यान में रखा जाएगा।