लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश में कोविड-19 टीके की 2 करोड़ से अधिक नि:शुल्क प्रिकॉशन डोज का सुरक्षा कवच प्रदान किए जाने पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि हमारे स्वास्थ्य कर्मियों व फ्रंटलाइन वर्कर्स के कठिन परिश्रम का परिणाम है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रदेश में ट्रैक, टेस्ट, ट्रीट और टीकाकरण की नीति के सफल क्रियान्वयन से कोविड महामारी पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है। इसके बावजूद अतिरिक्त सतर्कता बरतना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेशवासियों को नि:शुल्क प्रिकॉशन डोज उपलब्ध कराने का महत्वपूर्ण अभियान सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की है कि कोरोना मुक्त भारत हेतु टीका जीत का अवश्य लगवाएं।