गाजियाबाद। मोहननगर स्थित कृष्ण इंजीनियरिंग कॉलेज में मेधावी छात्र-छात्राओं के लिये प्रत्येक वर्ष की भांति फेलीसिटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 84 मेधावी छात्र- छात्राओं को प्रमाण पत्र व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जिन्होंने 2020-21 में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए या पूर्व वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष 15 प्रतिशत से भी अधिक अंक प्राप्त किए।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डा. शैलेशा तिवारी ने सभी छात्र-छात्राओं को उनकी सफलता व भविष्य में सफल होने के लिए उन्हें सतत परिश्रम करने के लिए और संस्थान का नाम प्रदेश व देश में उज्जवल करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि आप प्रयास करते रहें, मेहनत करते रहे, हम सदैव आपके साथ खड़े हैं और मैं पूरा विश्वास दिलाता हूं कि संस्थान व संस्थान का प्रबन्धन तंत्र आपका पूरा सहयोग करगा। बस यदि आवश्यकता है तो आपकी इच्छा शक्ति की जिसको आपने यदि बरकरार रखा तो निश्चित तौर पर आपको सफल होने से कोई रोक नहीं सकता। संस्थान के डीन एकेडेमिक्स डा. संजीव कुमार ने कहा कि पूर्व वर्ष की अपेक्षाा इस वर्ष आपने15 से 30 प्रतिशत अंको की वृद्धि की है जिसका पूरा श्रेय आपकी मेहनत और आपके माता-पिता को जाता है। हम आशा करते हैं ैकि आप आने वाले वर्षों में भी इसी प्रकार और अधिक अंक प्राप्त करते रहेंगे। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये रजिस्ट्रार विपिन सक्सेना एवं नितिश को बधाई देत ेहुए कार्यक्रम का समापन किया।