लखनऊ। उत्तर प्रदेश चुनाव में तीसरे चरण के मतदान से ठीक पहले लखनऊ में भाजपा की बड़ी बैठक होने जा रही है। इस बैठक को कई मायनों से देखा जा रहा है। पार्टी मुख्यालय में रात आठ बजे होने जा रही बैठक में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और सह प्रभारी अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहेंगे।
सूत्रों के हवाले से खबर है कि अवध और पूर्वांचल में पार्टी की चुनाव प्रचार की रणनीति क्या होगी। किन मुद्दों पर माहौल बनेगा और किन मुद्दों पर वोट मांगे जाएंगे? इसी पर चर्चा और रणनीति तय करने के लिए इस बैठक को अहम माना जा रहा है। 20 फरवरी को तीसरे चरण का मतदान होना है। चौथे चरण से चुनाव पूरी तरह अवध और पूर्वांचल की ओर बढ़ेगा। लिहाजा इन इलाकों में राम मंदिर और धारा-370 की बात होगी।
कहा जा रहा है कि जिस तरह पश्चिमी यूपी में भाजपा ने जिन्ना, हिजाब और कानून-व्यवस्था को बड़ा मुद्दा बनाया, बुंदेलखंड और रुहेलखंड में सपा को परिवार वाद और गुंडों की पार्टी के नाम पर घेरा। अब अवध और पूर्वांचल के लिए भी मुददे तलाशे जा रहें हैं। इस चौथे, पांचवे, छठवें और 7वें फेज में जातीय समीकरणों को तोड़ने के लिए राष्ट्रवाद और समान नागरिक संहिता जैसे मुद्दों को उछालने पर सहमति बन सकती है। अब देखना यह है कि भाजपा अपनी किस रणनीति पर आगे चुनाव प्रचार करेगी।