नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वासियों को एक और बड़ा तोहफा दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आईपी डिपो से इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन इलेक्ट्रिक बसों में तीन दिनों तक फ्री में सफर कर सकेंगे। बसों को हरी झंडी दिखाने के दौरान दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत भी उपस्थित रहे। हरी झंडी दिखाने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत भी एक बस में सवार हुए। दोनों ने राजघाट डिपो तक इस बस में यात्रा की। इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनवरी में दो प्रोटोटाइप इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई थी। दिल्ली की सड़कों पर चलने वाली 150 इन इलेक्ट्रिक बसों में जनता तीन दिन तक मुफ्त में मुफ्त में यात्रा कर सकेगी। किसी से कोई टिकट नहीं लिया जाएगा। यह सुविधा 24 मई से लेकर 26 मई तक जारी रहेगी।
इस बारे में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत बड़ा दिन है। दिल्ली सरकार हमेशा अपने लोगों के लिए बेहतर यातायात प्रबंध करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हम देखना चाहते हैं कि लोग इन बसों में यात्रा करें, इसकी सुविधा का अनुभव लें और अपने अनुभव को साझा करें। गहलोत ने कहा कि आने वाले तीन दिनों 24-26 मई तक कोई भी व्यक्ति इन बसों में मुफ्त में यात्रा कर सकता है।