गाजियाबाद। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स के सदस्यों की अंतर विभागीय बैठक कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में आयोजित हुई। बैठक में कोविड संवेदीकरण व नियंत्रण तथा कोविड रोग के लक्षणयुक्त व्यक्तियों/नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों, 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में कोविड टीके की पहली खुराक न प्राप्त करने वाले व्यक्तियों के चिन्हीकरण तथा सूचीबद्ध किए जाने के लिए समस्त आवासों के भ्रमण 24 से 29 जनवरी 2022 तक (26 जनवरी 2022 को छोड़कर) किए जाने पर विस्तार से चर्चा हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड से बचाव का सिर्फ एक ही हथियार है वह है टीकाकरण। जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि वह सब अपने परिजनों व अपने परिचितों को भी टीकाकरण कराने के लिए जागरूक करें ताकि इस महामारी को खत्म किया जा सके। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन कराने आए हुए सभी लोग अपने-अपने परिजनों और जान पहचान के लोगों को भी टीकाकरण केंद्र पर लेकर आएं ताकि सभी का टीकाकरण करना सुनिश्चित किया जा सके। इस अवसर पर उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद गाजियाबाद में जनमानस में कोविड संवेदीकरण, संभावित कोविड रोगियों के चिन्हीकरण, नियमित टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों का चिन्हीकरण एवं ऐसे समस्त पात्र व्यक्ति जिनको कोविड टीकाकरण की पहली खुराक अथवा दूसरी खुराक अथवा प्रिकॉशन डोज प्राप्त नहीं हुई है उन सभी को 24 जनवरी से 29 जनवरी 2022 तक विशेष अभियान चलाकर सूचीबद्ध किया जाएगा। उन्होंने अवगत कराया कि यह कार्यक्रम जनपद की 54 चिकित्सा इकाइयों से संचालित किया जाएगा जिसमें 2136 सर्वेक्षण टीमें एवं 425 सुपरवाइजर काम करेंगे। उन्होंने बताया कि भ्रमण के दौरान सर्वेक्षण टीमों द्वारा 12 लाख घरों का भ्रमण सुनिश्चित किया जाएगा। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त विभागों के अध्यक्षों को निर्देशित किया कि वह अपने अधीनस्थ समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों का शत प्रतिशत टीकाकरण कराना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि जिले में सभी सरकारी/गैर सरकारी विद्यालयों में 31 दिसंबर 2007 से पहले जन्मे बच्चों का जो कि विद्यालयों में पंजीकृत हैं शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि 161 ग्राम सभाओं एवं 204 राजस्व ग्रामों में 15 साल से ऊपर पात्र लाभार्थियों का चिन्हीकरण करना सुनिश्चित कर अपडेटेड सूची को नियमित रूप से जिला प्रतिरक्षण अधिकारी को उपलब्ध कराएं। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि आरडब्ल्यूए फेडरेशन के प्रतिनिधियों के द्वारा संभावित कोविड रोगियों को मेडिसन किट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें तथा अगर उनके क्षेत्र में कहीं पर कोविड जांच केंद्र अथवा वैक्सीनेशन केंद्र की आवश्यकता है तो उसका तत्काल संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्रवाई कराना सुनिश्चित कराएं। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भवतोष शंखधर, समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला सर्विलांस अधिकारी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।