राष्ट्रीयलेटेस्टस्लाइडर

परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर बिहार में छात्रों का प्रदर्शन

  • बिहार बंद में विपक्षी दलों ने दिया छात्रों को दिया समर्थन
    नई दिल्ली।
    बिहार में छात्रों का प्रदर्शन जारी है। आरआरबी और एनटीपीसी परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी को छात्र बेहद नाराज हैं। इसी को लेकर आज बिहार बंद का ऐलान किया गया था और जगह-जगह विरोध-प्रदर्शन किए जा रहे हैं। छात्रों के प्रदर्शन में विपक्षी दलों का भी समर्थन मिल रहा है। सुबह से ही पूरे बिहार में गहमा-गहमी का माहौल है। कोचिंग इंस्टीट्यूट संचालक खान सर ने छात्रों से विरोध-प्रदर्शन न करने की अपील की है।
    वैशाली के हाजीपुर नगर के रामशीष चौक पर महुआ के आरजेडी विधायक डॉ. मुकेश रोशन ने सड़क पर आगजनी कर जाम कर दिया। उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान हाजीपुर-मुजफ्फरपुर, हाजीपुर-छपरा, हाजीपुर-समस्तीपुर समेत अन्य मुख्य मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जाम के कारण आवागमन ठप हो गया। रिजल्ट में गड़बड़ी, छात्रों की गिरफ्तारी और उनको झूठे मुकदमे में फंसाने के विरोध में जाम किया है।
    इससे पहले जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि होनहारों को गढ़ने वाले शिक्षकों के खिलाफ दर्ज मुकदमों को रेलवे और पुलिस अविलंब वापस ले। उन्होंने उग्र छात्रों से शांति की अपील भी की। राजद कार्यालय में आयोजित संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजद, कांग्रेस और वाम दलों के नेताओं ने कहा कि छात्र संगठनों ने 28 जनवरी को बिहार बंद का आह्वान किया है। ऐसे में छात्रों के हित में महागठबंधन ने बिहार बंद को समर्थन देने का ऐलान किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button