- भाकियू ने उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
गाजियाबाद। तीन कृषि कानूनों को खत्म कराने की मांग को लेकर लंबे समय तक आंदोलन करने वाले भाकियू नेता राकेश टिकैत पर कर्नाटक में मुंह पर स्याही फेंकने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। किसानों में इसको लेकर बेहद गुस्सा है। राकेश टिकैट के साथ की गई इस शर्मनाक घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर भाकियू ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। बाद में प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
बता दें कि सोमवार को को कर्नाटक के बेंग्लुरु में कर्नाटक राज्य रैयत संघ के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम किसान सम्मेलन में भाग लेने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत और राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह पहुंचे थे। सम्मेलन से पहले गाँधी भवन में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया था, जिसको भाकियू नेता राकेश टिकैत संबोधित कर रहे थे। इस दौरान कुछ अवांछनीय तत्वों ने प्रेसवार्ता में अचानक पहुंचकर मंच के समीप जाकर राकेश टिकैत पर जानलेवा हमला कर दिया। उन्होंने काली स्याही भी उनके ऊपर फेंकी। इस दौरान वहां मौजूद किसानों ने उनको पकड़ लिया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी हाथापाई की।
आरोप है कि पुलिस की ओर से कोई सुरक्षा के प्रबंध नहीं किए गए थे। राकेश टिकैत पर हमले के बाद भी पुलिस मूकदर्शक बनी रही। भारतीय किसान यूनियन ने आरोप लगाया है कि राकेश टिकैत पर हमला भाजपाइयों ने किया है।
सौंपे गए ज्ञापन में भारतीय किसान यूनियन ने इस पूरे घटनाक्रम की घोर निंदा करते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। भाकियू ने चेतावनी दी है यदि इस घटना में लिप्त सभी लोगों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो पूरे देश में आंदोलन छेड़ा जाएगा। भाकियू ने राकेश टिकैत को जेड प्लस सुरक्षा देने की भी मांग की है।
इस मौके पर भाकियू जिला अध्यक्ष चौधरी बिजेंद्र सिंह, मंडल कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, हरेंद्र , यशबीर सिंह, जितेंद्र त्यागी, गम्भीर त्यागी, सुनील चौधरी, राजबहादुर, पप्पी नेहरा, सुंदर सिंह,चेतन त्यागी,अजय चौधरी, शमशेर राणा, परमेन्द्र सिंह,राजकुमार त्यागी, कृष्णपाल सिंह, अभिषेक (शेखर), प्रवीण मालिक, जिला प्रभारी जयकुमार मालिक, मनीष चौधरी, ममता चौधरी, बबीता चौधरी, आरती चौधरी, भाकियू जिला उपाध्यक्ष अब्दुल चौधरी, टीनू चौधरी दुहाई, युवा जिला अध्यक्ष छोटे चौधरी, सचिन त्यागी, सतेंद्र तेवतिया, संजीव कुमार, पवन चौधरी, फकरु प्रधान, शेरदीन, डा. महमूद अली, हरिराज, अमित, धीर सिंह, पिन्टू चौधरी, कालीचरण सिंह, वेदपाल मुखिया, रमेशचंद, विवेक त्यागी, लालाराम आदि मौजूद रहे।