गाजियाबाद। मोरटा स्थित रिलायबल इंस्टीट्यूट में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता एवं सीए के सम्पत ने की तथा मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय कानून मंत्री एवं सांसद डा. सुब्रामन्यन स्वामी रहे। विशिष्ट अतिथितियों में राज्यमंत्री अतुल गर्ग,स्कूल आॅफ सोसल साइन्सेज दिल्ली विश्वविद्यालय इकानॉमिक्स के डीन प्रो. सुरेंद्र कुमार, बार काउन्सिल आॅफ दिल्ली के सदस्य एडवोकेट कुमार मुकेश, दिल्ली स्कूल आॅफ इक्नोमिक्स के प्रोफेसर परमजीत, वीर रस के राष्ट्रीय कवि डा. अर्जुन सिंह शिसोदिया, एमएमएच कालेज के विधि विभाग के विभागाध्यक्ष डा. पंकज त्यागी आदि प्रमुख रहे है। सभी सम्मानित अतिथियां को संस्थान का स्मृतिचिह्न, तुलसी का पौधा एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। अन्य अतिथियों में माया गोयल, अल्का गोयल, सीए अक्षय गोयल, एडवोकेट अमन गोयल आदि प्रमुख रहे। समारोह का शुभारम संस्थान के संस्थपक एवं चेयरमैन एससी गोयल, सीए जितेन्द्र गोयल, सीए अनुज गोयल एवं निदेशिका पूनम गोयल रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन कर मां सरस्वती की वन्दना से किया गया।
रिलायबल सोसाइटी के अध्यक्ष सीए अनुज गोयल ने संस्थान का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए संस्थान की उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत किया। समारोह में अतिथियों द्वारा एलएलबी तृतीय वर्ष के उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं को विधिव्यवसाय के प्रति सर्मपण भावना रखने एवं अपने दायित्वों को निवर्हन करने की शपथ दिलायी गई एवं उन्हें उपाधि प्रदान की गई। समारोह में संस्थान के एलएलबी 2019 के तृतीय वर्ष में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी रिचा गुप्ता, प्रभाकर गनेरीवाला, प्रसन्ना कुमार सिह व एलएलबी 2020 के तृतीय वर्ष में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी रोहित सेठी, प्रीतीमान, वासु गर्ग को प्रमाण पत्र एव स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त एलएलबी 2020 के छटवें सेमस्टर में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाली छात्रा भारती गोयल को भी स्मृति चिह्न व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। एलएलबी प्रथम वर्ष में नव प्रवेशित विद्याथियों तथा पूर्व वर्षों में विधि की उपाधि प्राप्त पूर्व विद्यार्थियों को भी आमन्त्रित किया गया था। संस्थान के पूर्व विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उनके द्वारा दिए जा रहे विशेष योगदान के लिए उन्हें स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने अपने सम्बोधन में कानून के प्रति आस्था को देश हित में विशेष दर्जा देने व अनुपयोगी कानूनों के निरस्त करने हेतु नव डिग्री धारक विद्यार्थियों से अपना योगदान सुनिश्चित किए जाने पर बल दिया। समारोह के मुख्य अतिथि डा. सुब्रामन्यन स्वामी ने छात्र/छात्राओं को उनकी इस उपलब्धि पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि अधिवक्ता के रुप मे अपने दायित्वों एवं कर्त्तव्यों का पूर्ण पारदर्शिता एवं प्रतिबद्धता से निर्वाहन करें एवं अपने व्यवसाय के प्रति पूर्णत: समर्पित रहते हुए गरीबों, वंचितों एवं असहाय व्यक्तियों को सुलभ एवं सरल न्याय उपलब्ध करायें तथा एक सफल अधिवक्ता के रुप में व्यवसायिक एवं नैतिक मूल्यों को प्राथमिकता दें। सीए जितेन्द्र गोयल ने छात्र/छात्राओं को कानून की गहराइयों से प्रभावी रुप से अवगत कराया। समारोह में प्रोफेसर सुरेन्द्र कुमार, प्रो. परम जीत एडवोकेट, कुमार मुकेश, डा. पंकज त्यागी ने भी व्यवसाय के प्रति पूर्ण सजगता, पारदर्शिता एवं कर्मठता हेतु प्रेरित किया। कवि डा. अर्जुन सिंह शिशौदिया ने अपनी ओज पूर्ण कविताओं के माध्यम से छात्रों को शुभाषीश प्रेरित की। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के पूर्व अपर निदेशक डा. बीएस यादव द्वारा किया गया।