गाजियाबाद। मुरादनगर स्थित आईटीएस डेंटल कॉलेज में बीडीएस के 17वें तथा एमडीएस के 13वें और 14वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि प्रो. (डॉ.) अरूण कुमार सिंह, वाईस चांसलर, अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल विश्वविद्यालय, लखनऊ, लेफ्टिनेंट जनरल (डॉ.) विमल कुमार अरोड़ा, पी.वी.एस.एम., ए.वी.एस.एम. वी.एस.एम. एंड बार, ओ.एस.आर.ई. (ओमान) चीफ क्लीनिकल आॅफिसर, क्लोव डेंटल, आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डा. आरपी चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्जवलित करके किया। दीक्षांत समारोह में 86 एमडीएस तथा 54 बीडीएस विद्यार्थियों को उपाधि से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दोनों विशिष्ट अतिथियों की धर्मपत्नी डा. उमा सिंह एवं संगीता अरोड़ा तथा आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के सेक्रेट्री भूषण कुमार अरोड़ा और डायरेक्टर-पीआर सुरिन्द्र सूद भी उपस्थित रहे।
संस्थान के डायरेक्टर-पीजी कोर्सेज डा. श्रीनाथ ठाकुर ने सभी एमडीएस तथा बीडीएस छात्रों को शपथ ग्रहण करायी तथा उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना भी की। संस्थान के प्रधानाचार्य डा. देवी चरण शेट्टी ने अपनी कॉलेज रिपोर्ट में संस्थान के विभिन्न विभागों की मुख्य विशेषताओं और नवीनतम तकनीकों के बारे में बताया। डा. शेट्टी ने संस्थान द्वारा सभी नवीनतम सुविधाएं और बेहतर उपकरण प्रदान करने के लिए आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डा. आरपी चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा का आभार प्रकट किया तथा उन्होंने सभी बीडीएस एवं एमडीएस के छात्रों की वार्षिक एकेडमिक अवार्ड एवं उनकी उपलब्धियों की घोषणा की और उनके माता-पिता को बधाई भी दी।
विशिष्ट अतिथि प्रो. (डॉ.) अरुण कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को कॉलेज में विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए संस्थान के प्रयासों की सराहना की जिसमें सीबीसीटी, औरोफेशियल पेन क्लीनिक, इम्प्लांट सेंटर, लेजर एंड फेशियल एस्थेटिक क्लीनिक तथा कैड-कैम मशीन सम्मिलित है, जिसके द्वारा दंत चिकित्सकों को उच्चस्तरीय एवं बेहतर उपचार करने में मदद मिलती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे गरीब रोगियों को मुहैया की जा रही कैंसर सर्जरी, डायलिसिस यूनिट, शल्य चिकित्सा को देखकर बेहद प्रभावित हुए हैं। डा. सिंह ने कहा कि यह सभी सुविधाएं संस्थान के वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा के दिन प्रतिदिन शैक्षणिक गतिविधियों की रूची के कारण है, जिससे आईटीएस कॉलेज देश के सर्वश्रेष्ठ डेंटल कॉलेजों में अपना प्रथम स्थान रखता है। वह अत्याधुनिक मोबाइल डेन्टल क्लीनिक से बहुत प्रभावित थे क्योंकि उसके प्रयोग से दूर दराज के गांवों में रोगियों के लिये उपचार की सुविधा उपलब्ध करायी जाती है।
दूसरे विशिष्ट अतिथि गेस्ट डा. विमल कुमार ने संस्थान द्वारा दंत चिकित्सा को स्थानीय आबादी के लिए न्यूनतम शुल्क पर उच्च गुणवत्ता वाले उपचार तथा पिछड़े वर्ग के लिए किए गये परोपकारी गतिविधियों की सराहना की।
डा. आरपी चड्ढा, वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा, विशिष्ट अतिथि प्रो. (डा.) अरूण कुमार सिंह, डा. विमल कुमार अरोड़ा, डा. श्रीनाथ ठाकुर एवं डा. देवी चरण शेट्टी के द्वारा सभी बीडीएस तथा एमडीएस छात्रों को उपाधि प्रदान की गयी।
उन्होंने विश्वविद्यालय/कॉलेज में एमडीएस बैच 2018-21 में प्रथम स्थान के लिए डा. दीपशिखा दास, दूसरे स्थान के लिए डा. स्नेहा मिश्रा, तीसरे स्थान के लिए डा. रूपम सैनी, चौथे स्थान के लिए डा. विनीता गोयल एवं पांचवें स्थान के लिये डा. साक्षी जैन तथा एमडीएस बैच 2019-22 में प्रथम स्थान के लिये श्रद्धा सैकिया, दूसरे स्थान के लिये डा. देव वीर विक्रम सिंह, तीसरे स्थान के लिये डा. प्रियंका अग्रवाल, चौथे स्थान के डा. दिव्या मित्तल, पांचवें स्थान के लिये रितिका काबरा को मेडल तथा नगद ईनाम से सम्मानित किया। उन्होंने बीडीएस के सर्वोत्तम अंक लाने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जिनमें डा. मुस्कान जैन को बेस्ट आउट गोइंग स्टूडेंट- एकेडमिक, डा. पल्केश जैन को बेस्ट आउट गोइंग स्टूडेंट, स्पोटर्स एंड एकस्ट्रा करीकुलर एक्टीविटीज, डा. भूमिका भारद्वाज को बेस्ट आउट गोइंग स्टूडेंटस्पोर्टस एंड एकस्ट्रा करीकुलर एक्टीविटीज, डोल्मा बोराह बेस्ट आउट गोईन्ग स्टूडेन्ट पार्टीसिपेशन इन आईटीएस एक्टीविटीज, डा. ओजस्वी प्रणव वछरजानी को बेस्ट आउट गोईन्ग स्टूडेन्ट-साइंटिफिक एंड रिसर्च एक्टीविटीज के सम्मानित किया गया। साथ ही डा. ओजस्वी, डा. साक्षी वर्मा बीडीएस तथा डा. विशाल शर्मा ने उच्च कोटि की शिक्षा तथा सभी आधुनिक सुविधाओं के लिए आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डा. आरपी चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा को धन्यवाद किया।