लेटेस्टशहर

उप्र में सत्ता परिवर्तन का आधार बनेगी चन्द्रशेखर की बहुजन साइकिल यात्रा: सत्यपाल चौधरी

मोदीनगर। लगातार साइकिल यात्रा के जरिये क्षेत्र के गांवों, कस्बों, मोहल्लों और गलियों मे खाक छान रहे आजाद समाज पार्टी के प्रवक्ता सत्यपाल चौधरी ने गदाना और बखरवा गांव में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर आजाद की पूरे प्रदेश मे चल रही जाति तोड़ो, समाज जोड़ो बहुजन साइकिल यात्रा सत्ता परिवर्तन का आधार बनेगी। उन्होंने कहा कि जनता के मूल मुद्दों को लेकर सड़क पर उतरे चन्द्रशेखर की यात्राओ में भारी हुजूम उमड़ रहा है। नौजवान शिक्षा, चिकित्सा, महिला उत्पीड़न, पुलिस के रवैये, महंगाई, किसान-कानून, बिजली-पेट्रोल, डीजल, सरसो के तेल के बेहताशा बढ़ते रेट और कोरोना में नदियों में बहती लाशों, लॉकडाउन में मदद के बजाय जुर्माने और चालान वसूली से बेहद आहत हैं। चौधरी सत्यपाल ने कहा कि साइकिल यात्रा उप्र में सत्ता परिवर्तन की पटकथा लिख रही है। उन्होंने बताया कि 14 जुलाई को चन्द्रशेखर के गाजियाबाद आगमन की जबरदस्त तैयारी की जा रही है। गाजियाबाद में साइकिल यात्रा नया इतिहास रचेगी। साइकिल यात्रा में उनके साथ मंडल महासचिव आनन्द कुमार, जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार व  रविन्द्र रावत, विधान सभा क्षेत्र प्रभारी राजकुमार, सुरेन्द्र गौतम, पवन जाटव, दीपांशु, सम्राट जाटव, जाकिर, सोनू जाटव, सन्जू जाटव, बबलू चौधरी आदि साथ थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button