गाजियाबाद। मुरादनगर स्थित आईटीएस डेंटल कॉलेज में विश्व रक्तदाता दिवस मनाया गया। इसका विषय रक्त दो, प्लाज्मा दो, जीवन साझा करो, अक्सर साझा करो था। ब्लड डोनर डे मनाने की शुरूआत विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वर्ष 2004 में की थी, तब से हर साल 14 जून को यह दिवस मनाया जाता है। इस दिन लोगों को ब्लड डोनेशन को लेकर जागरूक किया जाता है। कई बीमारियों में बार-बार खून चढ़ाने की जरूरत होती है, ऐसे में सही समय पर इलाज न मिलने पर कई लोगों की मौत हो जाती है। इसलिये इस दिन कई जगहों पर ब्लड डोनेशन कैंप लगाये जाते हंै। विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक हर साल करीब 118.54 मिलियन लोग रक्तदान करते हैं। इस अवसर पर आईटीएस डेंटल कॉलेज ने रोटरी क्लब आॅफ साहिबाबाद और रोटरी वरदान ब्लड बैंक के सहयोग से 14 जून, 2023 को परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह सुबह लगभग 9 बजे शुरू हुआ और दोपहर 2 बजे तक जारी रहा, जिसमें पूर दिन दानदाताओं द्वारा रक्त दान किया गया। इसके साथ ही आईटीएस डेंटल कॉलेज के बीडीएस, एमडीएस के विद्यार्थियों और संस्थान की फैकल्टी एवं स्टाफ ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ रक्तदान किया। इसके साथ ही आईटीएस हेल्थ एंड एलाइड साइंसेज एवं आईटीएस कॉलेज आॅफ फार्मेसी के छात्रों एवं फैकल्टी तथा स्टाफ ने भी इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया। सबसे पहले दानदाताओं को एक पंजीकरण फॉर्म भरने के लिये कहा गया, फिर उनका ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन काउंट और वजन माप की गहन चिकित्सा जांच की गयी। आयोजन स्थल से जाने से पहले कुछ समय के लिए दानदाताओं के लेटने और स्वस्थ होने की भी व्यवस्था की गयी थी। रक्त देने के पश्चात दानदाताओं को पहचान पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया तथा उन्हें एक डोनर कार्ड भी मिला, जिसमें अगले एक साल के दौरान ब्लड बैंक से एक यूनिट रक्त मुफ्त उपलब्ध किया जायेगा। शिविर के दौरान सदरपुर के लोगों को रक्तदान के महत्व के बारे में भी बताया गया। इस सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिये सभी प्रतिभागियों ने आईटीएस- द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ. आरपी चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।