गाजियाबाद। महंगाई, बेरोजगारी और कई अन्य मुद्दों को लेकर समाजवादी पार्टी ने सोमवार को विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर सरकार को घेरा तो पश्चिम यूपी में उनकी सहयोगी पार्टी रालोद ने भाजपा सरकार को गुंडों की पार्टी करार दिया है। आरडीसी स्थित एक रेस्टोरेंट में प्रेस कान्फ्रेंस कर रालोद के महासचिव त्रिलोक त्यागी ने कहा कि गाड़ियों पर भाजपा के झंडे लगाए और कार के शीशे के पीछे हनुमान का पोस्टर लगाए लोगों की जांच होनी चाहिए। उन्होंने खुला आरोप लगाया कि भाजपा के लोग ही गुंडई कर रहे हैं। उन्होंने नोएडा के श्रीकांत त्यागी प्रकरण में बेबाकी से कहा कि श्रीकांत त्यागी तो भाजपा का ही गुंडा था। रालोद श्रीकांत त्यागी की पत्नी के साथ उत्पीड़न को लेकर बात करती है। उन्होंने कहा कि किसानों का गन्ना का पैमेंट पिछले वर्ष का भी नहीं हुआ है जबकि नया पैरई सत्र शुरू होने वाला है। सरकार किसानों से खाद, बिजली और क्रेडिट कार्ड की पैमेंट पर ब्याज लेती है लेकिन किसानों का करोड़ों रुपए ब्याज का ही चीनी मिल दबाए बैठी हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसान विरोधी है, गांव विरोधी है। प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों की स्थिति किसी से छिपी नहीं है। स्कूलों पर न बोर्ड लगे हैं और न ही उनमें बिजली कनेक्शन हैं। इतना ही तीन माह से ऊपर हो गए हैं स्कूल खुले लेकिन अभी तक किताबें तक बच्चों को नहीं दी गई हैं। उन्होंने दिल्ली के स्कूलों की तारीफ करते हुए कहा कि योगी जी आप सरकारी स्कूलों की दशा सुधारिए हम आपकी भी तारीफ करने से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि मदरसों के सर्वे कराने के साथ ही सरकारी स्कूलों की दशा भी सुधरनी चाहिए। नगर निगम क्षेत्र में शामिल किए गए गांवों की हालत पर भी उन्होंने अफसोस जताया। त्रिलोक त्यागी ने कहा कि 25 साल से निगम पर भाजपा का कब्जा है। इन 25 वर्षों में शहर से कूड़ा तक साफ नहीं हो पाया है। सिर्फ उन्हीं क्षेत्रों में जहां डीएम, एसएसपी, नगरायुक्त के आवास हैं वहीं साफ-सफाई दिखाई देती है जबकि पूरे शहर में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे पड़े हैं। उन्होंने कहा कि यह सरकार राम के नाम पर आई थी लेकिन राम के नाम ही लूट मचाने में लगी है। प्रेस कान्फ्रेंस में चौधरी मनबीर सिंह, प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट अजयवीर चौधरी, राहुल चौधरी, जिला पंचायत सदस्य अमित त्यागी सरना, प्रदीप त्यागी, कमल जाटव, ओडी त्यागी व सामंत सेखरी आदि मौजूद रहे।