गाजियाबाद। वसुंधरा सेक्टर-12 फ्रेंड्स को-आपरेटिव सोसायटी में हर साल की तरह इस बार भी रामनवमी के उपलक्ष्य में भंडारे का आयोजन किया गया। रोटरी क्लब आॅफ इंदिरापुरम गैलोर और रोटरी क्लब आॅफ गाजियाबाद सेफरोन की ओर से आरएचएएम फाउंडेशन के नेतृत्व में विधिवत पूजा अर्चना के साथ भंडारा लगा। जिसमें बड़ी संख्या में लोग भंडारे में आए और प्रसाद ग्रहण किया। गाजियाबाद भार्गव समाज समिति के पदाधिकारियों ने भंडारे में मुख्य भूमिका निभाई। आरएचएएम फाउंडेशन के फाउंडर डॉ धीरज कुमार भार्गव ने बताया कि हर साल रामनवमी के उपलक्ष्य में भंडारा लगाया जाता है। इस बार भंडारे में लोगों को पर्यावरण संरक्षण, पॉलिथीन और प्लास्टिक के बहिष्कार के लिए जागरूक किया गया। इस मौके पर रोटरी क्लब आॅफ गाजियाबाद सेफरोन की अध्यक्ष रो कुनिका भार्गव, रोटरी क्लब आॅफ इंदिरापुरम गैलोर की अध्यक्ष रो मनीषा भार्गव, प्रतीक भार्गव, रो अशोक अग्रवाल, रो जेके गौड, संजय, विक्रम, एसके गुप्ता, अजय आदि मौजूद रहे।