गाजियाबाद। श्री सुल्लामल रामलीला में रावण वध के बाद भरत मिलाप का बहुत ही सुंदर मंचन किया गया। सुल्लामल रामलीला में भरत मिलाप की लीला का मंचन रामलीला मैदान की जगह घंटाघर अनाज मंडी में आयोजन किया जाता है। लीला में जैसे ही भगवान श्रीराम का पुष्पक विमान पहुंचा टकटकी लगाए बैठे भरत अपने भाई को देखकर दौड़ पड़े। अनाज मंडी में श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीराम और भाई भरत को अपने कंधे पर उठाकर दोनों भाइयों का अद्भुत मिलन कराया। इस दृश्य को देखकर वहां उपस्थित सभी श्रद्धालु मंत्र मुग्ध हो गए। बाजार को लाइटों द्वारा सुंदर सजाया गया व सुंदर आतिशबाजी की गई। भरत मिलाप को देखने के लिए हर साल की भांति इस बार भी दूर दूर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे । भरत मिलाप कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। भरत मिलाप के बाद श्री राम का राजतिलक किया गया। अनाज मंडी में सभी व्यापारियों ने पुष्प वर्षा से स्वरूपों का भव्य स्वागत किया।
लीला में राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, विधायक अतुल गर्ग, दिनेश गोयल, अशोक गोयल, बिजेंद्र यादव, अध्यक्ष वीरू बाबा, उस्ताद अशोक गोयल, कार्यवाहक महामंत्री दिनेश शर्मा बब्बे, ज्ञान प्रकाश गोयल, राजेन्द्र मित्तल मेंदी वाले, संजीव मित्तल, अनिल चौधरी, आलोक गर्ग, सुबोध गुप्ता, विनय सिंघल, नरेश अग्रवाल प्रधान जी, सुधीर गोयल मोनू, अशोक सिंघल, आलोक बंटी, विपिन मोहन, सुनील बंसल शेरू, अनिल गर्ग शीरे वाले, गौरव तेल वाले, सन्दीप महाशय, भानू गोयल, नीरज गोयल आदि मौजूद रहे।