नई दिल्ली। हिजाब मामला थमता नजर नहीं आ रहा है। कर्नाटक में बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की इस वारदात के बाद उग्र भीड़ ने कई वाहनों में आग लगा दी। तनाव को बढ़ता देख स्कूल-कालेजों को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। पूरे क्षेत्र में धारा 144 लगा दी गई है। जिस युवक की हत्या की गई है उसकी पहचान हर्षा के तौर पर की गई है। कर्नाटक सरकार के ग्रामीण विकास व पंचायत राज मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने कहा है कि वे बजरंग दल कार्यकर्ता की मौत से बेहद दुखी हैं। हर्षा की हत्या मुस्लिम गुंडों ने की है। वे घटना क्षेत्र में जाकर स्थिति का जायजा लेंगे। गुंडागर्दी करने की किसी को इजाजत नहीं दी जाएगी। कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने मृतक युवक के के परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने कहा युवक की हत्या के पीछे किस संगठन का हाथ है, यह अभी नहीं कहा जा सकता। फिलहाल शिवमोगा में कानून-व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में रखने के लिए एहतियात के तौर पर स्कूल-कॉलेज दो दिन के लिए बंद किए जा रहे हैं।
Ñउधर, शुरूआती जांच में पुलिस इसे हिजाब विवाद से जोड़कर देख रही है, क्योंकि हर्षा ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर हिजाब के खिलाफ और भगवा शाल के समर्थन में पोस्ट लिखी थी।