नई दिल्ली। ज्ञानदीप केन्द्र में अब बच्चों को निशुल्क ट्यूशन के अलावा कई और विषयों को भी पढ़ाया जाएगा। केन्द्र की संचालिका जयवंती शुक्ला ने बताया कि अंग्रेजी माध्यम द्वारा बातचीत करने के लिए बच्चों को सक्षम बनाया जाएगा,
थिएटर कला द्वारा बच्चों में मानवता के गुण स्थापित किए जाएंगे, कथा कथन द्वारा साहित्य से परिचय कराया जाएगा, विदेशों और भारत के हरेक राज्य की संस्कृति से बच्चों को अवगत कराया जाएगा, फिल्म शो, चित्रकारी आदि माध्यम द्वारा ये काम होगा। हस्त शिल्प कला चित्रकारी व अन्य कलाओं जैसे संगीत, नृत्य कलाओं से बच्चों को परिचित कराना, खेल जगत के विभिन्न आयामों से बच्चों का परिचय कराना, कम्प्यूटर और सिलाई की प्रैक्टिकल पढ़ाई, बच्चों के लिए लाइब्रेरी खोली जाएगी और बच्चों के चहुंमुखी विकास द्वारा बच्चों को देश का समझदार नागरिक बनाने का काम किया जाएगा।