गाजियाबाद। काइट ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस ने एक बार फिर उत्कृष्ट परिणाम प्रदर्शित किए हैं। काइट ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस ने भारत के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के लिए एक व्यापक और स्वतंत्र रेटिंग प्रणाली क्यूएस-आई-गेज आॅडिट में ‘डाइमंड’ रेटिंग अर्जित की है।
क्यूएस-आई-गेज रैंकिंग प्रणाली विभिन्न संस्थानों के सापेक्ष प्रदर्शन पर आधारित है, जबकि रेटिंग संस्थान के वैश्विक मानकों की तुलना में समग्र गुणवत्ता का संकेत देती है। समग्र रूप से ‘डायमंड’ रेटिंग के अलावा, काइट ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस को तीन क्षेत्रों में प्लैटिनम रेटिंग और दो क्षेत्रों में गोल्ड रैंकिंग मिली है। इसमें रोजगार, सुविधाएं, सामाजिक जिम्मेदारी, मान्यता, उद्यमिता और शिक्षण और अधिगम शामिल हैं।
काईट ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस के निदेशक डॉ (कर्नल) आमिक गर्ग ने संस्था के छात्रों, फैकल्टी मेंबर्स और सभी स्टाफ मेंबर्स को बधाई देते हुए कहा कि गोल्ड रैंक से डायमंड रैंक में वृद्धि एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। ये एक दिन का काम नहीं था, बल्कि वर्षों के सतत और सामूहिक प्रयास का फल है। संस्था ने हाल ही में जारी प्रतिष्ठित अटल रैंकिंग आॅफ इंस्टीट्यूशंस आॅन इनोवेशन अचीवमेंट्स (एआरआईआईए) 2021 में दूसरा स्थान और राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (नैक) द्वारा ए+ ग्रेड 3.32 सीजीपीए के साथ प्राप्त किया है। इस प्रकार संस्थान ने खुद को शिक्षा और नवाचार का समामेलन साबित कर दिया है। ये उपलब्धियां संस्था के शिक्षण व अनुसंधान में अग्रणी होने की निरंतर प्रतिबद्धता का परिचायक है।
इस उपलब्धि पर बोलते हुए, संस्था के संयुक्त निदेशक डा. मनोज गोयल ने संस्थान के छात्रों एवं फैकल्टी मेंबर्स को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि चाहे वह छात्र हों, फैकल्टी मेंबर हों, स्टाफ सदस्य हों, पूर्व छात्र हों या संस्था से सम्बंधित किसी दूसरे रूप में, उनके प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष योगदान के बिना, ऐसी उपलब्धि अर्जित करना असंभव था। उन्होंने कहा कि काइट ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स इंजीनियरिंग, प्रबंधन और फार्मेसी पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने हेतु युवाओं के लिए प्रमुख संस्थानों में से एक है। यह अपने छात्रों के कल्याण के लिए निंरतर प्रयास करता है जो उन्हें राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय दोनों प्लेटफार्मों पर सर्वोत्तम अवसर प्रदान करता है। क्यूएस-आई-गेज आॅडिट में ‘डाइमंड’ रेटिंग मिलने के बाद मैं सभी शिक्षकों, छात्रों, पूर्व छात्रों और समस्त कर्मचारियों से आह्वान करना चाहूंगा कि वे ऐसे ही काइट ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स को आगे बढ़ाने में सहयोग देते रहें।