- हेट स्पीच के आरोप में दोनों बंद हैं उत्तराखंड की जेल में
- हिन्दुओं की रक्षा के लिए पदयात्रा में लोगों से सहयोगी की अपील
- यति नरसिंहानंद सरस्वती फाउंडेशन ने प्रेस कान्फ्रेंस कर दी जानकारी
गाजियाबाद। हरिद्वार में हुए धर्म संसद में बयान देने के मामले को हेट स्पीच का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज की गई और इस मामले में यदि नरसिंहानंद सरस्वती व जितेन्द्र नरायण त्यागी को गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों लोग ही उत्तराखंड की जेल में बंद हैं। दोनों हिन्दू नेताओं के समर्थन में यति नरसिंहानंद सरस्वती फाउंडेशन उतर आया है। फाउंडेशन की महासचिव डा. उदिता त्यागी आदि ने प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि दोनों हिन्दू नेताओं की रिहाई की मांग को लेकर 12 फरवरी को गाजियाबाद से पदयात्रा शुरू की जाएगी। तमाम हिन्दू समुदाय के लोग इस यात्रा में शामिल होंगे। पदयात्रा बीस फरवरी को देहरादून मुख्यमंत्री कार्यालय पर जाकर समाप्त होगी। डा.उदिता त्यागी ने कहा कि बढ़ता हुआ इस्लामिक जिहाद आने वाले कुछ ही सालों में भारतवर्ष में सनातन को लील जाएगा। उन्होंने कहा कि आत्मरक्षा एवं परिवार की रक्षा का अधिकार सभी को है। उन्होंने कहा कि विगत माह हरिद्वार स्थित वेद निकेतन में हुई धर्म संसद की आवाज पूरे देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी गूंजी तथा हिन्दू समाज अपनी बहन-बेटियों की रक्षा के लिए जागरुक हुआ। उन्होंने कहा कि कट्टरपंथी एवं वामपंथी इस बात को तोड़ मरोड़ कर मीडिया में दुष्प्रचारित करके हिन्दुओं को प्रताड़ित करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जेल में बंद हिन्दु धर्म गुरु महामंडलेश्वर स्वामी नरसिंहानंद गिरि महाराज व जितेन्द्र नरायण सिंह त्यागी को साजिश के तहत उनकी जमानत तक नहीं होने दे रहे हैं। जेल में बंद दोनों लोगों की ही सुरक्षा हमारी चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि जेल में जिहादी और अपराधियों का गठजोड़ बहुत प्रभावी होता है, यदि जेल में दोनों की हत्या हुई तो यह बहुत दुर्भायपूण होगा। डा.उदिता त्यागी ने मीडिया के माध्सम से लोगों से पदयात्रा के लिए सहयोग मांगा। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि वे इस लड़ाई को कमजोर न होने दें। प्रेसवार्ता में अखिल भारतीय ब्रह्मर्षि के कार्यकारी अध्यक्ष सुनील त्यागी, राजीव त्यागी, ट्रस्ट के सचिव सतेन्द्र त्यागी, मोहित बजरंगी, एडवोकेट लोकेश त्यागी, विवेक कुमार, अरुण त्यागी व अनुज ठाकुर मौजूद रहे।