गाजियाबाद। एनएचएआई की दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे सड़क परियोजना में एनएचएआई के अधिकारियों के रवैये को लेकर क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है। लाल कुआं से पंचशील, पंचलोक, बलवन्त विहार, ग्रीन एन्क्लेव, ग्रीन पार्क कॉलोनियों और चिपियाना बुजुर्ग के रास्ते को दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे के लिए तोड़ दिया। जब ग्रामीणों ने अपना सम्पर्क मार्ग मांगा तो एनएचएआई के अधिकारियों ने नक्शा और ले-आउट प्लान दिखाकर क्षेत्र के लोगों को भरोसा दिलाया कि उनका आने और जाने का सम्पर्क मार्ग सुनिश्चित है और अच्छे से निर्माण करके दिया जायेगा। क्षेत्र के लोगों ने अधिकारियों की बात पर भरोसा किया लेकिन दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे तैयार भी हो गया और क्षेत्र के लोगों के आवागमन का पुराना रास्ता तो तोड़कर एक्सप्रेस-वे में मिला लिया और नया भी नहीं बनाया। लोगों ने एनएचएआई के अधिकारियों से कई बार अनुरोध किया लेकिन परियोजना निदेशक मुदित गर्ग तो मानो व्यक्तिगत खुन्नस निकालने लगे। अपने वादे से तो वे मुकर ही गए कुछ दुकानदारों से साठगांठ कर पूरे सम्पर्क मार्ग को तहस नहस कर दिया। फिजूल खर्ची करते हुए सम्पर्क मार्ग को आवागमन लायक नहीं छोड़ा। इसको लेकर क्षेत्र के लोगो में अन्दर ही अन्दर आक्रोश फैल गया। शुक्रवार को वे एकत्र होकर एडीएम सिटी से मिले और अपनी समस्या का ज्ञापन दिया। लोगों ने एडीएम को बताया कि लालकुआं से गांव और कॉलोनी तक स्कूल बस भी नहीं पहुंच पायेगी और लोगों को घर तक पहुंचने में विपरित रास्ते को चुनना पड़ेगा, जहां दुर्घटना और चालान होंगे और स्कूली बच्चों को कई किलोमीटर पैदल या बाइक से छोड़ना पडेगा। एडीएम शैलेंद्र सिंह ने एनएचएआई के अधिकारियों से फोन पर वार्ता की और सिटी मजिस्ट्रेट को मौका मुआयना करने के लिये कहा। उन्होंने आश्वासन दिया कि चिपियाना और कॉलोनी का सम्पर्क मार्ग अवरुद्ध नही होने दिया जायेगा। इस मौके पर रुप सिंह चौधरी, सुधीर चौधरी, जेके चौधरी, आजाद समाज पार्टी के मंडल महासचिव आनन्द कुमार, मंडल प्रभारी कपिल आजाद, राजा डागर, प्रशान्त चौधरी, किशन शर्मा, ध्रुव चौधरी, भूरा, बबली, दिनेश केन, निकी यादव, अभिषेक शर्मा, प्रवीण इन्दौलिया,राजू शर्मा, राहुल शर्मा, गौरव चौधरी सहित अनेक लोग शामिल थे। क्षेत्र के लोगों ने कमेटी का गठन करने और आगे के संघर्ष के लिये रविवार को महा पंचायत बुलाई है।