- मीडियाकर्मियों के लिए मतगणना स्थल पर बनाया गया मीडिया सेंटर
- सुबह आठ बजे पहले होगी पोस्टल बैलेट की गिनती
गाजियाबाद। जिला निर्वाचन विभाग ने दस मार्च को होने वाली मतगणना की पूरी तैयारी कर ली हैं। कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में जिला अधिकारी आरके सिंह ने बताया कि मतगणना सुबह आठ बजे से गोविंदपुरम स्थित अनाज मंडी में शुरू होगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट पेपर की मतगणना की जाएगी। पांचों विधानसभा क्षेत्र में सात मार्च तक 6 हजार 416 पोस्टल बैलेट पेपर जिला निर्वाचन कार्यालय को प्राप्त हुए हैं। दस मार्च की सुबह तक आठ बजे तक जितने पोस्टल बैलेट पेपर आएंगे उन्हें गिनती में शामिल कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पोस्टल बैलेट की गणना के लिए अलग से टेबल लगाई गई हैं। सबसे अधिक पोस्टल बैलेट मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र के प्राप्त हुए हैं। 2219 पोस्टल प्राप्त हो चुके हैं। इनकी गणना के लिए तीन टेबल लगाई गई हैं। लोनी में सबसे कम 644 पोस्टल बैलेट आए हैं यहां सिर्फ एक टेबल पर गणना की जाएगी। साहिबाबाद में अभी तक 1381, गाजियाबाद में 908, मोदीनगर में 1264 पोस्टल बैलेट हैं, यहां के लिए दो-दो टेबल गणना के लिए लगाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि पोस्टल बैलेट की गणना के बाद ईवीएम से गिनती शुरू की जाएगी। प्रत्येक मतगणना टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक, एक मतगणना सहायक, एक माइक्रो आॅब्जर्वर व ईवीएम को स्ट्रांग रूम से लाने के लिए चतुर्थ श्रेणी का एक कर्मचारी की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर पूरी तरह पाबंदी लगाई गई है। सिर्फ पास धारकों को ही प्रवेश दिया जाएगा। मोबाइल ले जाना वर्जित होगा। अनाज मंडी के गेट नंबर एक के द्वारा से मतगणना अभिकर्ता को प्रवेश दिया जाएगा तथा दूसरे द्वारा से अधिकारियों, मतगणना कार्मिकों को प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि केवल पास धारक मीडियाकर्मी ही गेट से मतणगना स्थल के अंदर प्रवेश कर पाएंगे। मतगणना स्थल पर ही कम्यूनिकेशन सेंटर की स्थापना की गई है। यहां से विभिन्न प्रकार की सूचनाओं का प्रेषण किया जाएगा। इस सेंटर का प्रभारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन को बनाया गया है। उन्होंने बताया कि मीडिया सेंटर की भी स्थापना की गई है। मीडिया सेंटर का प्रभारी एडीएम सिटी को बनाया गया है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए एक-एक अधिकारी की अतिरिक्त तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि मीडियाकर्मियों को मीडिया सेंटर तक मोबाइल ले जाना अनुमन्य होगा। मीडियाकर्मी मतगणना हाल के प्रवेशद्वार तक ही जा सकेंगे तथा मीडिया सेंटर पर ही उन्हें अपना मोबाइल जमा कराना होगा। किसी भी मीडियाकर्मी द्वारा कैमरा स्टैंड मतगणना हाल के प्रवेश द्वार तक नहीं ले जाया सकेगा, केवल हाथ का कैमरा ले जाने की अनुमति होगी। मतगणना एजेंट सिर्फ उसी विधानसभा क्षेत्र के हाल में रहेंगे जहां के लिए उन्हें पास जारी किया गया है, किसी दूसरी विधानसभा क्षेत्र के हाल में जाने की अनुमति नहीं है। मतगणना के बाद विजयी जुलूस निकालने पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी। एसएसपी पवन कुमार ने बताया कि मतगणना को लेकर तीन चक्र सुरक्षा घेरा लगाया गया है। ट्रैफिक को लेकर भी विस्तृत एडवाइजरी जारी की गई है। प्रेस कान्फ्रेंस में सीडीओ अस्मिता लाल, सीएमओ भवतेश शंखधर, एडीएम सिटी आदि मौजूद रहे।