- किसानों को 15 दिनों के भीतर गन्ने का भुगतान करने का वादा
- तीन सौ यूनिट बिजली फ्री देने के वादे पर अडिग हैं
- पर्चे बांटकर कोरोना फैला रहे हैं भाजपा नेता
मेरठ। मुजफ्फरनगर में टिकटों को लेकर रालोद-सपा नेताओं में बढ़ते आक्रोश को शांत करने और मीडिया के सामने भाजपा को करारा जवाब देने के लिए रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हम जो वादे जनता से कर रहे हैं उसे पूरा करने का काम किया जाएगा। अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में तीन सौ यूनिट बिजली फ्री देने को लेकर जो बात कही है उस पर खरा उतरने का काम किया जाएगा। उन्होंने भाजपा नेताओं पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के नेता पर्चो बांटते हुए कोरोना फैला रहे हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि रालोद और सपा किसानों के लिए हमेशा लड़ाई लड़ती रहेगी। एमएसपी पर नीति बनाई जाएगी। क्योंकि हम दोनों किसानों के बेटे हैं, हम किसानों को लिए अंत तक लड़ाई लड़ेंगे। इसलिए मैं हमेशा अपनी जेब में एक पोटली लेकर चलता हूं। लाल टोपी और लाल पोटली, मैं उन्हें हराने के लिए और उन्हें भगाने के लिए अन्न संकल्प लेकर चलता हूं। मुजफ्फरनगर से एक ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे बनाएंगे। जिससे यहां के लोगों को लखनऊ पहुंचने में आसानी हो। अमित शाह के कानून व्यवस्था बेहतर होने के दावे पर अखिलेश ने कहा कि जिस विभाग के वो मंत्री हैं उसी के आंकड़े अगर अमित शाह उठाकर देखेंगे तो उन्हें पता चल जाएगा कि कानून व्यवस्था में सबसे खराब कोई प्रदेश है तो वो उत्तर प्रदेश है। जयंत चौधरी ने चुनाव के नियमों के अनुपालन पर आरोप लगाया कि उनके प्रत्याशी ने वीडियो वैन चलाने की अनुमति मांगी थी, लेकिन अब तक उन्हें अनुमति नहीं मिली है। वहीं, दूसरी ओर भाजपा की वैन पूरे प्रदेश में चल रही हैं। इसकी शिकायत हम चुनाव आयोग में करने जा रहे हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि सपा-रालोद गठबंधन की सरकार आने पर किसानों को 15 दिनों के भीतर गन्ने का भुगतान कर दिया जाएगा। किसानों को गन्ने के भुगतान को लेकर इंतजार नहीं करना पड़ेगा। फार्मर्स कार्पर्स फंड बनाने पड़े तो उसे बनाएंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार भाजपा का राजनैतिक पलायन होगा।