गाजियाबाद। देश की आजादी को 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाए गए आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रमों में भाग लेने वालीं स्वंय सेवी संस्थाओं, योग व विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले स्कूली बच्चों को कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु सुहास ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानिक किया। 15 अगस्त 2022 को दीन दयाल उपाध्याय सभागार में प्रशासन द्वारा आयोजित किए गए अमृत महोत्सव कार्यक्रम में पैराडाइज क्लब ने देश भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए थे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद वीके सिंह थे। इस दौरान विभिन्न संस्थाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए थे। एडीएम ई ऋतु सुहास द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों को अत्यंत पसंद किया गया और सभी प्रतिभागियों के उत्साह वर्धन के लिए उन्होंने सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया था।
कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में पैराडाइस क्लब के सदस्याओं को एडीएम ई ऋतु सुहास द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। इस अवसर पर उन्होंने महिलाओं द्वारा हर क्षेत्र मे किये गए योगदान के बारे में विस्तृत चर्चा भी की। उन्होंने कहा कि घर के कार्यों को करने के बाद भी यदि महिलाएं समय निकालकर ऐसे कार्यक्रमों में प्रतिभाग करती हैं तो यह बड़ी बात है। उन्होंने सभी महिलाओं को भविष्य में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। क्लब की संस्थापक मेघना बंसल, उपाध्यक्ष रीता गुप्ता, सचिव मीनाक्षी एवं अन्य सदस्यों द्वारा एडीएम ऋतु सुहास एवं कार्यक्रम का संचालन कर रहीं पूनम शर्मा को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया। अंत मे सदस्याओं द्वारा ए मालिक तेरे बन्दे हैं हम गीत गाया गया जिसमें एडीएम ई ऋतु सुहास द्वारा हम होंगे कामयाम एक दिन गीत गाकर सभी को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इस मौके पर एडीएम ई ने डीपीएसजी के छात्रों और योगाचार्य सुदर्शन के गुरुकुल में योग सीख रहे बच्चों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। रेडक्रास सोसायटी की डिस्ट्रिक प्रसीडेंट डाक्टर किरण को भी उनके योगदान के लिए सम्मानित किया।