देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी में बह रही रिस्पना नदी में भले ही पानी कम हो, लेकिन उसकी सफाई को लेकर सरकार पूरा ध्यान रख रही है। नदी में कोई कूड़ा न फेंक सके, इसके लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। अब नदी में कोई भी कूड़ा डालते दिखाई दिया तो उनके खिलाफ कार्रवाही की जाएगी। जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार नदी की साफ-सफाई को लेकर बेहद गंभीर हैं। हालांकि इससे पहले भी कई अधिकारियों ने नदी को साफ करने का प्रयास कर चुके हैं। अब डा. आर राजेश कुमार ने नगर निगम को निर्देश दिए हैं कि नदी के आस पास कैमरे लगाए जाएं ताकि कूड़ा फेंकने वालों की पहचान हो सके और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके।