देहरादून। उत्तराखंड के कार्बेट नेशनल पार्क में अब कोई भी लापरवाही नहीं कर सकता। थोड़ी भी लापरवाही अब जिप्सी चालकों पर भारी पड़ सकती है। बता दें कि जंगलों में सैलानियों को सफारी कराने के दौरान जिप्सी चालक लगातार नियम तोड़ते नजर आ रहे हैं। इसके लिए कार्बेट प्रशासन ने निगरानी के लिए टीम बना दी है। इसके बाद कोई भी चालक रुल तोड़ता पकड़ा गया तो कार्रवाही की जाएगी। बता दें कि कार्बेट नेशनल पार्क में चालकों की मानमानी के कारण वन्यजीव डिस्टर्ब होते हैं, तो इसी के साथ वह हमला भी कर सकते हैं। बीते दिनों एक जिप्सी चालक पर्यटकों को जंगल के बीच नीचे उताराते हुए पकड़ा गया जिसके बाद वन विभाग ने जिप्सी को सीज कर दिया था। इसके बाद भी चालकों की अकल ठिकाने नहीं आई और जिप्सी चालक नियम तोड़ते हुए जंगल में बाघ को देखते ही हार्न बजाने लगे। इसके बाद बाघ उनके पीछे आने लगा और वहां हड़कंप मच गया हालांकि उसके बाद बाघ दूसरी ओर चला गया।