गाजियाबाद। आरकेजीआईटी के एमबीए विभाग ने ग्लोबेथिक्स नेट (उच्च शिक्षा में नैतिकता के लिए प्रतिबद्ध एक अंतरराष्ट्रीय मंच) के सहयोग से हायर एजुकेशन एज द गेटवे टू एन एथिकल एंड पीसफुल वर्ल्ड पर दो दिवसीय आनलाइन अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया।
सम्मेलन का उद्घाटन आरकेजीआईटी समूह के एडवाइजर डॉ. लक्ष्मण प्रसाद, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ.डी.के.चौहान, डायरेक्टर डॉ.डी.आर.सोमशेखर और एचओडी एमबीए डॉ.विभूति त्यागी व ग्लोब एथिक्स की मिस. रिजुला एवं सुश्री क्रिस्टीन हाउसेल, डोनर रिलेशनशिप और स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप, जिनेवा, स्विट्जरलैंड के द्वारा किया गया।
इस सम्मेलन के पहले दिन के दौरान लगभग 550 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सम्मेलन के पहले दिन 25 नवंबर को इस कार्यक्रम के दौरान-रॉबर्ट बेल (सीईओ, ग्रेडन लॉयड, फेलो, डरहम यूनिवर्सिटी), एनएस जोस (नंदिककारा, राष्ट्रीय निदेशक, ग्लोबेथिक्स.नेट, भारत), डॉ जोसेफ डंस्टन (फादर वीसी, सेंट जोसेफ यूनिवर्सिटी, कोहिमा नागालैंड) ने उच्च शिक्षा में नैतिकता और मूल्यों पर अपने विचार साझा किए तथा सभी वक्ताओं ने प्रतिभागियों के प्रश्नों का उत्तर दिया और उनकी शंकाओं का निवारण किया।