गाजियाबाद। लाल कुआं स्थित आईएमएस में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव मिलॉंज 2021 का शुभारंभ भी शानदार तरीके से किया गया। कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के मैनेजिंग ट्रस्टी नितिन अग्रवाल के संरक्षण एवं निदेशिका डा. उर्वशी मक्कड़ के मार्गदर्शन में किया गया। मिलॉज 2021 में मुख्य अतिथि मॉर्गन फ्रैंकलिन कंसल्टिंग, वाशिंगटन, यूएसए के प्रबंध निदेशक आशीष पटेल, गेस्ट आॅफ आॅनर वरिष्ठ पत्रकार सुशांत सिन्हा, कैराना और बनारस घराने का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रख्यात भारतीय शास्त्रीय गायक इंद्रेश मिश्रा, प्रसिद्ध कवयित्री निशा भार्गव, प्रतिष्ठित फैशन डिजाइनर वैशाली जैन के अलावा उद्योग, मीडिया और शिक्षा जगत के कई और दिग्गज थे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रॉकिंग बैंड हार्टबीट्सह्य द्वारा लाइव म्यूजिकल कॉन्सर्ट का आकर्षक प्रदर्शन था, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
अपने उद्घाटनीय भाषण में निदेशिका डॉ. उर्वशी मक्कड़ ने आए हुए सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया और संस्थान के छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को भव्य आयोजन के लिए बधाई दी, उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि प्रतिवर्ष मिलॉज 2021 का आयोजन देशभर के छात्रों को उनकी रचनात्मकता, प्रतिभा और उत्साह को चित्रित करने के लिए एक प्रमुख मंच प्रदान करने के लिए किया जाता है।
इस आयोजन में ट्रूफिट एंड हिल, आईटीसी लिमिटेड, यूनिचार्म इंडिया, अंकल बेक्स सह प्रायोजक थे। मिलॉज 2021 में सोलो सिंगिंग (स्वरा) और डुएट सिंगिंग (सुर संगम), एकल नृत्य (सोल रॉकर) और समूह नृत्य (नृत्य उन्माद), काव्य प्रतियोगिता (अभिव्यक्ति), रंगमंच (स्किट), फैशन शो (वोग), कॉलेज मेकिंग (संग्रह), टी-शर्ट पेंटिंग (मोजेक) एवं वीडियो बनाना (स्मार्टकैप्चर) अािद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सर्वश्रेश्ठ प्रदर्शन करने वाली टीमों एवं प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र तथा एक लाख रुपए तक नगद पुरस्कार प्रदान किये गये। दिल्ली और एनसीआर के 30 से अधिक संस्थानों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। मिलॉज 2021 की मुख्य संयोजक डॉ. सुरभि सिंह और डॉ. पारुल यादव द्वारा समन्वित प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम अत्यत आकर्षक तथा सफल रहा तथा रगांरग कार्यक्रमों में दर्शकों ने भरपूर आनन्द लिया।