नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस को लेकर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने आज ही नई पार्टी का भी ऐलान किया है। उन्होंने अपनी पार्टी का नाम पंजाब लोक कांग्रेस बताया है। कैप्टन ने अपना इस्तीफा सोनिया गांधी को भेजा है। कैप्टन ने एक बार फिर कांग्रेस के पंजाब अध्यक्ष सिद्धू पर हमला बोला है। उन्होंने कहा- सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर पार्टी ने ठीक नहीं किया।
बता दें कि सिद्दू के चलते ही कैप्टन ने सीएम पद से इस्तीफा दिया था। उनके बाद चन्नी को सीएम बनाया गया। सिद्दू भी प्रदेश अध्यक्ष का पद छोड़ने की धमकी दे चुके हैं लेकिन वे फिलहाल शांत हैं। लेकिन कैप्टन की नई पार्टी पंजाब में क्या रंग दिखाती है यह आने वाला समय ही बताएगा।