गाजियाबाद। गुरूवार चार नवंबर को दीपावली का पर्व है। इस पर्व पर लक्ष्मी पूजन के लिए श्रद्धालुओं को प्रर्याप्त समय मिलेगा। ज्योतिष आचार्य हरीश नारायण शुक्ला ने मां लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु का पूजन करने का भी आह्वान किया है। ज्योतिष आचार्य हरीश नारायण शुक्ला ने बताया कि गुरूवार चार नवंबर को लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त व्यापारियों के लिए प्रातकाल: नौ बजकर पांच मिनट से 11 बजकर 21 मिनट तक रहेगा। वहीं घर पर गृहस्थियों के लिए पूजन का मुहूर्त सांयकाल 6 बजकर 10 मिनट से रात्रि नौ बजे तक रहेगा। इस प्रकार गृहस्थियों को पूजन के लिए लगभग तीन घंटे का समय मिलेगा, इससे श्रद्धालुआें को पूजन के लिए किसी प्रकार की जल्दबाजी नहीं करनी पड़ेगी और वे श्रद्धाभाव से पूजन कर सकेंगे। पूजन के समय पुष्प दनतक योग रहने से वह विशेष फलदायी रहेगा। मां लक्ष्मी का पूजन बेलपत्र, कमल पुष्प व सुगंधित इत्र से करने का विशेष महत्व है। मां लक्ष्मी को केसर युक्त मेवा खीर का भोग लगाना चाहिए। गणेश, कुबेर व मां लक्ष्मी के साथ विष्णु भगवान का पूजन भी अवश्य करना चाहिए। ऐसा करने से जहां मां लक्ष्मी प्रसन्न होंगी, वह घर में हमेशा के लिए निवास भी करेंगी।