राज्यलेटेस्टस्लाइडर

इंडियन आयल के नए कम्पोजिट सिलेंटर के युग का शुभारंभ

  • ग्राहकों को मिल सकेंगे 5 व 10 किलोग्राम के कम्पोजिट सिलेंडर
    लखनऊ।
    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर इंडियन आयल के नये युग के कम्पोजिट सिलेण्डर का शुभारम्भ किया। उन्होंने इस कम्पोजिट सिलेंडर के लिए इंडियन आयल को बधाई देते हुए कहा कि इस सिलेंडर से जनता को एक नया विकल्प मिलेगा। लखनऊवासियों के लिए यह सिलेंडर उपलब्ध हो चुका है। इनके अलावा, जनपद गोरखपुर, कानपुर, प्रयागराज तथा वाराणसी में भी जनता को इस पारदर्शी फाइबर युक्त सिलेंडर का लाभ मिलने लगेगा।
    इस अवसर पर इंडियन आयल के कार्यकारी निदेशक व राज्य प्रमुख डॉ. उत्तीय भट्टाचार्य ने पहला 10 किलोग्राम कम्पोजिट सिलेंडर मुख्यमंत्री को भेंट किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि फाइबर से बना होने के कारण यह स्टील सिलेंडर की तुलना में करीब 50 प्रतिशत हल्का, सुविधाजनक एवं जंगरोधक है। पारदर्शी होने के कारण उपभोक्ता सिलेंडर में एलपीजी की मात्रा का भी अवलोकन कर सकेंगे। इससे उन्हें अचानक से एलपीजी खत्म होने की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा और वे समय से रिफिल आर्डर कर सकेंगे।
    इंडियन आॅयल के कार्यकारी निदेशक ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि जनपद लखनऊ, वाराणसी एवं कानपुर बॉटलिंग प्लांट में कम्पोजिट सिलेंडरों का उत्पादन पूरी क्षमता से हो रहा है। यह आकर्षक फाइबर सिलेंडर ग्राहकों को 5 एवं 10 किलोग्राम वैरिएंट में उपलब्ध होगा। इंडियन कम्पोजिट सिलेंडर इंडियन आॅयल की एक नवीनतम एलपीजी पेशकश है, जो कि ब्लो मोल्डेड इनर लाइनर से बनी एक तीन परत निर्माण है, जो पॉलीमर फाइबर ग्लास की मिश्रित परत से कवर्ड होता है और एचडीपीई बाहरी जैकेट से सुसज्जित होता है।
    इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, जल शक्ति मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह, मुख्य सचिव आरके तिवारी, अपर मुख्य सचिव सूचना एवं एमएसएमई नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव वित्त एस राधा चौहान सहित वरिष्ठ अधिकारी तथा इंडियन आयल के उत्तर प्रदेश राज्य कार्यालय के महाप्रबन्धक (एलपीजी) अरुण प्रसाद, मुख्य प्रबन्धक संजीव कुमार त्रिपाठी तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button