गाजियाबाद। लालकुआं स्थित आईएमएस में पीजीडीएम पाठ्यक्रम के छात्रों द्वारा रचनात्मक विचारों एवं उनके अनुरूप टीम वर्क के साथ कार्य करने के उददेश्य से समागम-2021 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए डा. उर्वशी मक्कड़, निदेशक आईएमएस ने इस बात पर जोर दिया कि वर्तमान में विभिन्न चुनौतियों को दूर करने के लिए रचनात्मक रूप से सोचने एवं प्रतिस्पर्धा को जीतने हेतु सकारात्मक रणनीति एवं उसको क्रियान्वित करने की आवश्यकता है। वर्तमान परिपेक्ष्य में शैक्षिक संस्थानों द्वारा छात्रों का कौशल विकास तथा उनको विभिन्न अवसरों को प्रदान करना होना चाहिए। इसके लिए आईएमएस, गाजियाबाद निरंतर प्रयासरत है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. (डा.) हरप्रीत कौर, प्राचार्य, माता सुन्दरी कालेज आफॅ विमेन, दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली ने इस विषय पर अपने विचार साझा किये। कार्यक्रम में आमंत्रित विशिष्ट अतिथि पंकज गुप्ता, सीईओ, एक्ट 21 साफ्टवेर प्रा. लि. एवं रोहित पांडे, सीईओ, हेविटेट (स्टार्टउप) द्वारा आईएमएस गाजियबाद के साथ तीन एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये। इसमें प्रमुख्त फैक्ल्टी एक्सचेंज, ज्वांईट अनुसंधान प्रोजेक्टस एवं शैक्षणिक विकास के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जाना सम्मिलित है। डा. उर्वशी मक्कड़ ने मुख्य अतिथि एवं आये हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर डा. अजय कुमार पटेल, डीन स्टूडेन्ट अफेयरस एवं डा. राधिका मल्होत्रा, चयेरपर्सन के द्वारा किये गये प्रयासों पर डा. उर्वशी मक्कड़ ने सराहना व्यक्त की।