नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई घटना के विरोध में महाराष्ट्र में आज बंद है। बंद के चलते बाजार बंद हैं और लोकल बसों का संचालन भी बाधित है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब तक आधा दर्जन बसों को क्षतिग्रस्त भी किया जा चुका है। भाजपा ने कहा है कि यदि बाजार जबरदस्ती बंद कराए गए तो विरोध किया जाएगा। आवश्यक वस्तुओं की दुकानें भी अधिकतर बंद हैं, ऐसे में कई इलाकों से छुटपुट घटनानाओं की खबर आ रही हैं।
बता दें कि लखीमपुर कांड को लेकर एनसीपी, कांग्रेस व शिवसेना महागठबंधन ने बंद का ऐलान किया था। महागठबंधन ने आंदोलनरत किसानों के साथ खड़ा रहने के लिए बंद का आह्वान किया था। शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कहा है कि उनकी पार्टी बंद में पूरी तरह साथ है। उधर बस संचालन करने वाली बेस्ट की ओर से कहा गया है कि उनकी नौ बसों को सुबह के समय क्षतिग्रस्त किया गया था। एनसीपी नेता एवं महागठबंधन सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि बंद के माध्यम से लोगों को बताना चाहते हैं कि वे किसानों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे और सबलोग एक साथ हैं।