नई दिल्ली। दिल्ली में बिजली का संकट होने वाला है। बिजली आपूर्ति करने वाली टाटा पावर डीडीएल ने सीएम अरविंद केजरीवाल को सचेत किया है। इसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस संकट से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है। बिजली आपूर्ति करने वाली टाटा पावर डीडीएल ने सीएम केजरीवाल से कहा है कि वे पूरी सावधानी से बिजली खर्च करें। दरअसल देश में कोयले की कमी होने के चलते बिजली के उत्पादन पर फर्क पड़ सकता है।
सीएम अरविंद केजरीवाल को लिखे पत्र में कहा है कि वे बिजली आपूर्ति को लेकर पूरी नजर बनाए हुए हैं, इसलिए उनसे दखल की मांग की है।
बिजली कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं को भेजे गए एसएमएस में लिखा है कि चूंकि पूरे उत्तर भारत में कोयल का सीमित स्टाक बचा है तो दोपहर दो से 6 बजे तक बिजली की सप्लाई में परेशानी आ सकती है। कृपया संभाल कर बिजली खर्च करें। जिम्मेदार नागरिक बनें। असुविधा के लिए खेद है। इसके बाद से उपभोक्ताओं में भी बेचैनी है।