नई दिल्ली। रेव पार्टी में फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान गिरफ्तार होने के बाद एनसीपी नेता नवाब मलिक एनसीबी पर कई गंभीर आरोप लगा चुके हैं। एक बार फिर उन्होंने एनसीबी को कठघरे में खड़ा किया है। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कहा है कि एनसीबी ने पूर्व सुनियोजित तरीके से आर्यन को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि क्रूज पर 13 सौ लोग थे उनमें से 11 लोगों को ही हिरासत में लिया। इन 11 लोगों में आर्यन भी था। इन सभी को एनसीबी दफ्तर ले जाया गया था लेकिन वहां से तीन को छोड़ दिया गया। नवाब मलिक ने आरोप लगाया है कि जिन तीन को छोड़ा गया उसमें एक भाजपा नेता का नजदीकी है। उन्होंने कहा कि आर्यन को ट्रैप कर बुलाया गया था। नवाब मलिक ने एनसीबी चीफ समीर वानखेड़े के काम करने के तरीके पर भी सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि क्रूज पर छापेमारी सिवाए फर्जीवाड़े के कुछ नहीं है। उन्होंने सीएम उद्धव ठाकरे से पूरे प्रकरण की जांच कराने की मांग की है।