गाजियाबाद। आबकारी विभाग एवं थाना लिंकरोड पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कौशांबी बस स्टेशन के पास से एक अभियुक्त को चार पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
जिला आबकारी अधिकारी राकेश सिंह ने बताया कि लिंक रोड पुलिस के साथ चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान कौशांबी बस स्टेशन के पास से शहजाद पुत्र इस्लाम निवासी जीतपुर मलिक नगर, थाना मुरादनगर 4 पेटी अवैध देसी शराब मार्का रसीला संतरा की बिक्री करते हुए मौके से पकड़ा गया। पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत थाना लिंक रोड में अभियोग पंजीकृत कराकर जेल भेजा गया। इसी क्रम में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 गाजियाबाद मय स्टाफ व थाना भोजपुर स्थानीय पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाते हुए विविध संदिग्ध स्थलों व ग्रामों फरीदनगर, जोया नागलबेर में संयुक्त छापेमारी व दबिश की। थाना भोजपुर के अंतर्गत ग्राम कलछीना से एक अभियुक्त ओम प्रकाश लाला पुत्र अतरसेन निवासी ग्राम कलछीना थाना भोजपुर गाजियाबाद को 20 पव्वा मिस इंडिया ब्रांड नाजायज देसी शराब की बिक्री करते हुए मौके से पकड़ा गया।