- विधान भवन के मुख्य द्वार पर सीएम योगी ने किया ध्वजारोहण
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधान भवन के मुख्य द्वार पर ध्वजारोहण किया। उन्होंने स्वाधीनता दिवस की प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह हम सबका सौभाग्य है कि हमें देश की स्वाधीनता के अमृत महोत्सव वर्ष का साक्षी बनने का अवसर प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एक नये भारत, एक श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को हम सभी साकार होते हुए देख रहे हैं। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन करते हुए कहा कि गांधी जी ने देश के स्वाधीनता की लड़ाई को निर्णायक स्थिति में पहुंचाया। यह वर्ष चौरी-चौरा घटना का शताब्दी वर्ष है। उन्होंने पं. राम प्रसाद बिस्मिल, ठा. रोशन सिंह, चन्द्रशेखर आजाद, अशफाक उल्ला खां, राजेन्द्र प्रसाद लाहिड़ी जैसे वीर सपूतों को आदरपूर्वक याद किया। देश की स्वाधीनता के सभी अमर सेनानियों को कोटि-कोटि नमन करते हुए अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री ने अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन ब्रजभूषण, पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ रेंज सुश्री लक्ष्मी सिंह, पुलिस उपाधीक्षक कोतवाली नगर मुरादाबाद श्रीमती इंदु सिद्धार्थ, निरीक्षक एटीएस चैम्पियन लाल, आरक्षी एसटीएफ गौतमबुद्धनगर ऋतुल कुमार वर्मा को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक प्रदान किये जाने की घोषणा की। साथ ही, उन्होंने उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारियों/कार्मिकों को 9 पुलिस मेडल फॉर गैलेण्ट्री (पीएमजी), 4 पुलिसकर्मियों को प्रेसिडेण्ट्स पुलिस मेडल (पीपीएम) फॉर डिस्टिंग्विश्ड सर्विस तथा 73 पुलिसकर्मियों को पुलिस मेडल (पीएम) फॉर मेरिटोरियस सर्विस के लिए बधाई दी। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, जल शक्ति मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह, विधायी एवं न्याय मंत्री बृजेश पाठक, श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, महिला कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाती सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रजा, विधान परिषद सदस्य स्वतंत्रदेव सिंह सहित राज्य सरकार के अन्य मंत्री, मुख्य सचिव आरके तिवारी, पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव सूचना एवं एमएसएमई नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना संजय प्रसाद, सूचना निदेशक शिशिर आदि मौजूद रहे।