- चार बजे सारा स्टाफ मिला नदारद
- अस्पताल की बिल्डिंग की हालत देखकर दंग रह गर्इं एडीएम
- मुरादनगर व निवाड़ी सीएचसी का किया निरीक्षण
गाजियाबाद। डीएम राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु सुहास के द्वारा मुरादनगर एवं निवाड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर औचक रूप से स्थलीय निरीक्षण किया गया। मुरादनगर स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े हुए सभी कार्य संतोषजनक पाए गए। इसके उपरांत अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने लगभग शाम 4 बजे निवाड़ी के स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया जहां पर सभी चिकित्सक एवं स्टाफ अपनी ड्यूटी से नदारद मिले। स्वास्थ्य केंद्र निवाड़ी के भवन की स्थिति भी संतोषजनक नहीं पाई गई। इस संबंध में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने अपनी रिपोर्ट जिला अधिकारी को प्रस्तुत की है। अपर जिलाधिकारी ने मुरादनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपस्थित चिकित्सकों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप कोरोना की संभावित तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए स्वास्थ्य केंद्र पर पहले से ही समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि तीसरी लहर आने पर सभी कोरोना संक्रमित नागरिकों का प्रोटोकॉल के अनुरूप इलाज संभव कराया जा सके। उन्होंने इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारियों का आह्वान करते हुए यह भी कहा कि जनता के स्वास्थ्य को लेकर वर्तमान सरकार के द्वारा विभिन्न योजनाएं एवं कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों का लाभ जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं स्टाफ के द्वारा दृढ़ता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित की जाए ताकि अधिक से अधिक जन सामान्य को स्वास्थ्य सेवाओं का सरकार की मंशा के अनुरूप भरपूर लाभ मिल सके।