गाजियाबाद। डासना स्थित प्राचीन देवी मंदिर में सोते हुए साधु पर धारदार हथियार से हमला किए जाने के विरोध में अखिल भात हिन्दू महासभा व परमार्थ समिति ने कलेक्ट्रेट पर घंटा, घड़ियाल, शंख व चिमटा बजाकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा गया। अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता बी के शर्मा हनुमान व परमार्थ समिति के चेयरमैन वीके अग्रवाल ने कहा है कि थाना मसूरी क्षेत्र के डासना देवी मंदिर में मंगलवार प्रात: मंदिर परिसर में सो रहे साधु नरेशानंद पर हुए कातिलाना हमले के बाद मंदिर के सेवकों व हिंदू भक्तों को जबर्दस्त आघात पहुंचा है। नरेशानंद पर कातिलाना हमला हुआ लेकिन पुलिसकर्मी सहित किसी को भनक नहीं लगी। नरेशानंद जब हमले के बाद पुलिस कर्मियों की तरफ दौड़ कर आए तब वहां पर तैनात पुलिसकर्मियों ने देखा कि नरेशानंद के गले से खून बह रहा था और उन्होंने पेट पर हाथ रखा हुआ था। शायद हमलावरों ने वहीं पर मंदिर परिसर में सोये हुए यति नरसिंहानंद सरस्वती की हत्या का प्रयास किया होगा। राष्ट्रपति से अनुरोध करते हैं कि सभी मंदिरों की सुरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएं और मंदिर में रह रहे मुख्य पुजारी मठाधीश व साधु संतों की रक्षा हेतु भी सुरक्षा प्रदान की जाए, जिससे हमारे मठ मंदिरों में साधु-संतों की रक्षा हो सके।
उन्होंने कहा कि आज हिंदुत्व खतरे में पड़ता दिखाई दे रहा है,जिस प्रकार नरेशानंद पर हुए हमले का जीता जागता प्रमाण है। उससे पहले यति नरसिंहानंद सरस्वती पर हत्या का प्रयास किया गया। हो सकता है कि यह हत्या का प्रयास यति नरसिंहानंद का ही हो। इसी प्रयास में नरेशानंद पर हमला किया गया हो। अखिल भारत हिंदू महासभा मांग करती है कि मंदिर परिसर में हुए साधु-संतों पर हमले के दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर कारागार के अंदर डाल दिया जाए और सख्त से सख्त कानूनी सजा दिलवाने का प्रावधान सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर प्रशांत शर्मा, दीपक पांडेय, अनमोल शर्मा, कीरत मिश्रा, पारस शर्मा, आयुषी शर्मा, अविनाश तिवारी, इंद्रेश तिवारी, देवेंद्र कुमार, सुरेंद्र तिवारी, आरती शर्मा, एमएस तोमर आदि मौजूद रहे।