देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टिहरी के चंबा जिले के सुशांत सिंह उनियाल के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की। पीएम मोदी ने उनके किए गए काम की काफी तारीफ की। बता दें कि सुशांत ने दिल्ली से नौकरी छोड़कर गांव में ही खेती करना शुरू किया और मसरूम का उत्पादन किया और आज वे यहां के प्रगतिशील किसान हैं। सुशांत की मानें तो उन्होंने स्वरोजगार करने का सोचा जिसके बाद उन्होंने मसरूम का उत्पादन करना शुरू किया। धीरे-धीरे एक साल तक उन्हें 40 से 50 हजार आय प्राप्त हुई। फिर उन्होंने हिमाचल से इसका प्रशिक्षण लिया और आज पीएम मोदी ने उनके कामों की तारीफ करते हुए शाबाशी दी।