गाजियाबाद। जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में टीजीटी की परीक्षा सात केन्द्रों पर दो पालियों में सकुशल संपन्न कराई गई। टीजीटी परीक्षा को संपन्न कराने के संबंध में डीएम के द्वारा विभिन्न प्रशासनिक एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए थे, जिसके फलस्वरूप यह परीक्षा जनपद में मानकों के अनुरूप सकुशल संपन्न हुई है। जिला विद्यालय निरीक्षक पीके द्विवेदी ने बताया कि प्रथम पाली में 14 परीक्षा केंद्रों पर सकुशल संपन्न हुई कुल पंजीकृत 6447 परीक्षार्थियों में से 3979 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 2468 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में कुल 7 परीक्षा केंद्रों पर सकुशल संपन्न हुई। कुल पंजीकृत 3014 परीक्षार्थियों में से 2534 परीक्षार्थी उपस्थित रहे यानी 480 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि परीक्षा को मानकों के अनुरूप एवं नकल विहीन संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी द्वारा लगाई गई ड्यूटी के अनुपालन में अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में व्यापक स्तर पर स्थल निरीक्षण किया।