लेटेस्टशहर

अवैध और जहरीली शराब का धंधा किसी कीमत पर न चलने दिया जाए: सेंथिल पांडियन सी

  • अवैध शराब माफियाओं को चिन्हित करते हुए की जाए छापेमारी
  • जनपद में जो भी डिस्टलरी हैं उनकी मुख्यालय से सीसीटीवी के माध्यम से की जाए निगरानी
    गाजियाबाद।
    प्रदेश के आबकारी आयुक्त एवं जिले के नोडल अधिकारी सेंथिल पांडियन सी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में जिले में राजस्व वृद्धि एवं प्रभावी प्रवर्तन कार्य के संबंध में बैठक आहूत की गई। बैठक में आबकारी आयुक्त द्वारा जिले में राजस्व वृद्धि, प्रभावी प्रवर्तन कार्य के लिए निर्देशित किया गया। समस्त आसवनियों में सीसीटीवी कैमरे, परिवहन के लिए समस्त वाहनों पर जीपीआरएस सिस्टम एवं तकनीकी का पूर्ण उपयोग करते हुए कार्यों को पूर्ण दक्षता एवं गुणवत्ता के साथ करने के लिए निर्देशित किया गया। आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन सी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अवैध और जहरीली शराब का धंधा किसी कीमत पर न चलने दिया जाए। पूरे प्रदेश में रोजाना गुप्त छापेमारी की जा रही है। गाजियाबाद जिले में भी अवैध शराब माफियाओं को चिन्हित करते हुए छापेमारी की जाए। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि छापेमारी अभियान को गुप्त रखा जाए। अवैध शराब माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई करने के उन्होंने निर्देश दिए। जनपद में जो भी डिस्टलरी हैं उनकी मुख्यालय से निगरानी की जाए। इसके लिए डिस्टलरी के सभी सीसीटीवी कैमरे मुख्यालय से लिंक करने का निर्देश दिया गया। अवैध शराब के धंधे को बंद कराने के लिए मौजूदा नियमों के साथ साथ अन्य उपायों पर भी बैठक में मंथन किया गया। आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन सी ने बैठक में कहा कि अवैध व विशाक्त मदिरा को शून्य करना प्रथम लक्ष्य है। इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। साथ ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी जांच हैं उनकी रिपोर्ट 15 दिन में पूर्ण कर ली जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अवैध शराब की बिक्री आदि की जो भी शिकायतें जनता या गुप्त रूप से आती हैं उन पर त्वरित कार्रवाई किया जाना सुनिश्चित करें। आबकारी आयुक्त ने कहा कि मेथेनॉल की बिक्री, संचयन, परिवहन पर नियंत्रण रखा जाए। शराब माफियाओं की लिस्ट अपडेट करने के लिए भी उन्होंने निर्देशित किया और जनपद के तीन बड़े माफियाओं के नाम भी संकलित किए जाएं। बैठक में आबकारी आयुक्त ने सख्त लहजे में कहा कि यह ध्यान रखा जाए कि दर्ज मामलों में शराब माफिया के नाम न कटने पाएं। इस अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देशानुसार जिले भर में अवैध शराब के खिलाफ अभियान निरंतर जारी है। समय-समय पर की जाने वाली कार्रवाई में शराब तस्करों को पकड़ा भी गया है। उन्होंने आबकारी आयुक्त को आश्वस्त करते हुए कहा कि जो भी दिशा निर्देश प्राप्त होते हैं उन पर अक्षरश पालन किया जा रहा है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) यशवर्धन श्रीवास्तव, उप आबकारी आयुक्त मेरठ आर के शर्मा, जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह, सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन, सहायक आबकारी आयुक्त डिस्टिलरी, समस्त आबकारी निरीक्षक गाजियाबाद सहित डिस्टिलरी एवं थोक के समस्त अनुज्ञापि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button