नई दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कोरोना वायरस का टीका तो लगवा लिया लेकिन इस दौरान न तो अधिकारिक तौर पर कोई वीडियो जारी किया गया और न ही फोटो आया। सरकार ने केवल बयान जारी कर टीका लगवाने की जानकारी दी। अभी तक इस बात की भी जानकारी नहीं दी गई है कि रूस द्वारा मंजूर किए गए तीन टीकों में से पुतिन ने कौन सी वैक्सीन लगवाई है। जानकारी दी गई है कि वैक्सीन लगाए जाने के बाद राष्ट्रपति अच्छा महसूस कर रहे हैं। टीका लगवाने के बाद उन्होंने पूरे दिन काम भी किया। राष्ट्रपति पुतिन ने कोरोना के खिलाफ टीका लगवाकर रूस के लोगों के लिए एक अच्छा उदाहरण स्थापित किया। लगभग तीन सप्ताह बाद उन्हें टीके की दूसरी डोज दी जाएगी। साल के शुरूआत में रूस के पास लोगों की मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन नहीं थी, लेकिन अब उत्पादन क्षमता को बढ़ा दिया गया है। रूस में वैक्सीन की मांग लगातार बढ़ रही है। बता दें कि पुतिन ने सोमवार को घोषणा करते हुए कहा था कि टीकाकरण का निर्णय विशुद्ध रूप से रूसियों के लिए स्वैच्छिक है। रूस में अब तक 4.3 मिलियन (43 लाख) लोगों को टीके की दो खुराक दी जी चुकी है। रूस की आबादी लगभग 144 मिलियन (14 करोड़ से अधिक) है। रूस में कोरोना की सबसे लोकप्रिय वैक्सीन स्पुतनिक वी है। मास्को ने दो अन्य वैक्सीन एपिवैककोरोना और कोविवैक को भी आपातकालीन स्वीकृति दी है।