- अब आकाश नगर के तोड़े गए मकान और किसानों के मुआवजे के मुद्दे को भी करेंगे शामिल
- इस बार भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर भी आयेंगे: सत्यपाल चौधरी
गाजियाबाद। जिला प्रशासन और एनएचएआई के अफसरों की टालम टोल के बीच चिपियाना और आसपास की कॉलोनियों के लोगो मे गहरा आक्रोश है। अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से बच रहे हैं और एक दूसरे के पाले में गेंद फेंककर लाखों की आबादी का बेवकूफ बना रहे हैं। एनएचएआई के अधिकारी अपनी कुर्सी के अहंकार और भ्रष्टाचार में लिप्त होकर ग्रामीणों का रास्ता रोके हुए हैं। भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के प्रवक्ता सत्यपाल चौधरी ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर के प्रशासन और एनएचआई को चेतावनी दी है कि यदि केबिल की डक तोड़कर रास्ता चौड़ा नहीं किया और सर्विस लेन को बीकानेर वाले से मुक्त नहीं कराया तो चिपियाना के रेलवे आरओबी का काम पूरी तरह ठप करा देंगे। चौधरी ने कहा कि आकाश नगर के निवासियों के घर तोड़े जाने के मुआवजे और डासना से मेरठ परतापुर तक के किसानों के मुआवजे की मांग को भी इस बार शामिल किया जायेगा। आन्दोलन मे भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर रावण को भी बुलाया जायेगा। प्रशासन और एनएचएआई की वादा खिलाफी का अब मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा। चन्द्रशेखर को पूरे प्रकरण से अवगत करा दिया गया है। चन्द्रशेखर पहले भी किसानो की मुआवजे की मांग के आन्दोलन में मोदीनगर आए थे जहां उन्हें गाजियाबाद प्रशासन ने मुरादनगर गंग नहर पर रोक लिया था। भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के प्रवक्ता सत्यपाल चौधरी ने बताया कि जल्दी ही काम रोकने की तारीख की घोषणा कर दी जायेगी। इस बीच पुलिस चौकी चिपियाना के पास धरना स्थल बनाकर काम रोको आन्दोलन की रणनीति बनाई जा रही है।