देहरादून। उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से कही नदियां उफान पर है तो कही रास्ते बंद हो गए, जिसके कारण आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि कई क्षेत्रों में हल्की बारिश हो रही है तो कहीं मौसम साफ नजर आ रहा है। बारिश के कारण शुक्रवार को सेना के जवान जोशीमठ जा रहे थे। लामबगड़ में हाईवे बंद होने से वाहनों के पहिए थम गए। इसके बाद सेना के 60 जवानों ने खुद ही हाईवे से मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया। इसी कड़ी मे मौसम विभाग ने राजधानी देहरादून में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में तेज बौछारों के साथ भारी बारिश के आसार जताए हैं।