देहरादून। उत्तराखंड में चुनाव की तैयारियां तेज होती जा रही हैं। एक तरफ भाजपा तो दूसरी तरफ कांग्रेस में जुबानी जंग भी शुरू हो गई है। उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल का कहना है कि 23 अगस्त से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में कांग्रेस भू-कानून और देवस्थानम बोर्ड समेत कई मुद्दों को उठाएगी। उन्होंने कहा कि जमीनों को खुर्द-बुर्द करने के लिए लाए गए भू-कानून, महंगाई, बेरोजगारी जैसे कई मुद्दों पर भाजपा सरकार से सवाल किया जाएगा। आलवेदर रोड के नाम पर अनियोजित तरीके से पहाड़ों का कटान होने से चार धाम यात्रा मार्ग पर भूस्खलन बढ़ रहा है। इस संबंध में वह जल्द ही सरकार को पत्र भी लिखेंगे।